Mahakhumbh Drone Video: ड्रोन से लिया गया महाकुंभ स्नान का दृश्य अद्भुत और भव्यता से भरपूर है. विशाल गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालु एकत्रित होकर पवित्र स्नान करते हुए दिखाई देते हैं. आसमान से देखने पर घाटों की सजावट, रंग-बिरंगे झंडे और संतों की अलग-अलग टोलियां एक मंत्रमुग्ध करने वाला नज़ारा प्रस्तुत करती हैं. नागा साधुओं का अनुशासित प्रदर्शन और साधु-संतों की परंपरागत शोभायात्रा, पूरी घटना को एक दिव्य दृश्य में बदल देती है. महाकुंभ का यह हवाई दृश्य आस्था और संस्कृति का जीवंत प्रतीक है.