makar Sankranti 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार गुरु गोरखनाथ बाबा को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई. नाथपंथ की परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की. उन्होंने लोकमंगल सुखमय और समृद्ध जीवन तथा राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की. इस मौके पर सीएम योगी ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि हर साल गोरखपुर में 1 दिन बाद मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता था. इस बार 15 जनवरी की जगह शुभ लग्न को देखते हुए 14 जनवरी को ही गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई जा रही है.