अब्दुल सत्तार/झांसी: झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में सोमवार को भगदड़ मच गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. कुछ चलती ट्रेन में सवार होने की होड़ में ट्रेन से गिर गए, तो कुछ प्लेटफार्म पर गिर गए. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ कर्मी नदारद रहे. इस घटना से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. स्पेशल ट्रेन शाम 8.10 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी. 8.15 बजे ट्रेन बदले प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची और भगदड़ मच गई.