Gonda Hindi news: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद गोंडा के सपा जिलाध्यक्ष अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के नवाबगंज के एक होटल में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोंडा के सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के बोल बिगड़ गए. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से जुड़ा विवादित बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.