Neha Singh Rathore Viral Video: यूपी की बहू नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का शादी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा सिंह राठौर पवन सिंह (Pawan Singh) और रवि किशन (Ravi Kisan) की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'देवरा बड़ा सतावेला' के 'जईसन सोचले रहनी' (Jayisan Sochale Rahi) गाना को गाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान नेहा के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. बता दें कि इस गाने को भोजपुरी की प्रसिद्ध सिंगर कल्पना ( Kalpna) और पप्पू ओझा ने गाया है.