UP Firing Video: मेरठ और बुलंदशहर से फायरिंग का वीडियो सामने आया है. पहला वीडियो मेरठ का है, जहां जेल से छूटकर आए आरोपी के घर पर बुलेट सवार दर्जनभर बदमाशों ने फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में रंगबाजी को लेकर पहले भी गोलियां चली हैं. CCTV के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. दूसरा वीडियो बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के कोट मोहल्ले का है. जहां बाइक टकराने के बाद मारपीट और कई राउंड फायरिंग हुई है. वार्ड सभासद के बेटे पर साथियों के साथ मिलकर फायरिंग का आरोप है. एक युवक को कारतूस के छर्रे लगे. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीसीटीवी में दबंग हथियार लिए दिख रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीडियो देखें