Petrol Diesel Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, मगर फिर भी भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं कर रही है, और आने वाले दिनों में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं होने वाले हैं... यह कहना है कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का.... उन्होंने कहा कि सबसे विकसित देशों में जुलाई 2021 से 2022 तक तेल की कीमतों में लगभग 40 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई है, और भारत में 2.12 फ़ीसदी की कमी आई है. जब उनसे कीमतों में कटौती की का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऑयल कंपनियां नुकसान की भरपाई के लिए दाम बढ़ाना जारी रख सकती हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद भारतीय तेल कंपनियां घाटे में है उन्हें इस घाटे से उबरने के लिए थोड़ा और वक्त चाहिए.