Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बाघ का आतंक जारी है. रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) के जंगल में आमद के बाद 24 दिनों से बाघ (Tiger) आजाद घूम रहा है. एक महीने के बाद भी अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है. ट्रैप कैमरों से लेकर पिंजरा रखे जाने और मचान से नजर रखे जाने के बावजूद बाघ की सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है. इस दौरान यह बाघ कई बार लोगों के घरों और खेतों में घुस चुका है. कई जानवरों का शिकार किया. मजबूरन कई स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 20 गांवों में डर का माहौल बना हुआ है.