Etawah Viral Video: इटावा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का बाइक में एक लड़की को बैठाकर स्टंट कर रहा है. लड़का बुलेट को चलाता हुआ दिखाई दिया था और उसके ठीक पीछे एक लड़की बैठी हुई थी. दोनों लोग बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे हुए थे. हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवक बाइक चलाते समय हाथ को हैंडल से छोड़कर चलाता हुआ दिखाई दे रहा था. वहीं बाइक पर पीछे बैठी लड़की भी उसका पूरी तरीके से सपोर्ट करती हुई दिखाई दी थी. जब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने हरकत में आ गई. पुलिस ने 6 हजार का चालान किया है.