Mahakumbh Video: सीएम योगी आदित्यनाथ से रविवार को इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इटली की महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजनों की प्रस्तुतियां दीं. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान सभी ने अपने अनुभव भी साझा किए. इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने सीएम से शिष्टाचार भेंट की. इटली से आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिलाओं का सीएम योगी के सामने शिव तांडव सुनाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.