Lucknow Truck Driver: लखनऊ में रूमी गेट की ओर से जा रहे ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक के नीचे एक्टिवा स्कूटी फंस गई, मगर ट्रक ड्राइवर रुका नहीं चलता रहा. ट्रक के नीचे फंसी स्कूटी को ड्राइवर ने मुफ्तीगंज तक घसीटा. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. मुफ्तीगंज की गलियों में ट्रक को भागता देख पब्लिक ट्रक के पीछे दौड़ी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को ड्राइवर समेत पकड़ लिया.