Lucknow Video: यूपी के लखनऊ से एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां शादी से लौट रहे पति-पत्नी को एक दर्जन से अधिक दबंगों ने रोका और उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. जान बचाकर पति-पत्नी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पीड़ित महिला का कहना कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.