Snake in Delivery Package: बेंगलुरु में एक नामी कंपनी से ऑन लाइन सामान मंगाने वाले कपल का ऐसी मुसीबत से सामना हुआ जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. कपल ने जैसे ही डिलीवरी की पैकेज खोला उसमें से जिंदा सांप बाहर निकल आया. गनीमत ये रही कि सांप पैकेज के टेप में फंसा हआ था इसलिए पूरी तरह बाहर नहीं आ सका. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.