Landslide on Yamunotri Highway Video: उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास लगातार बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया. भूस्खलन होने से NH विभाग को मार्ग सुचारू करने में दिक्कतें हो रही है, वहीं तीर्थयात्रियों भीं फंसे हुए हैं.