Kannauj Video/प्रभम श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से हैरतअंगेज वीडियो वायरल सामने आया है. जहां एक अजगर देखते ही देखते नीलगाय के एक बच्चे का शिकार करते हुए उसको निगल गया. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं गांव के लोगों में अजगर के निकलने ले दहशत का माहौल है. कुछ गांववालों ने तो अगजर के मुंह से गाय के बछड़े को बचाने के लिए बहुत कोशिश की. लेकिन सभी ग्रामीण मिलकर भी बछड़े को नहीं बचा सके. यह पूरी घटना कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में सिसईनपूर्वा गांव की बताई जा रही है. देखें वीडियो.