Jaya Kishori Video: Dior बैग विवाद के बाद कथावाचक जया किशोरी का प्रतिक्रिया सामने आई है. जय किशोरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वह बैग लैदर का नहीं आप ऐसे बैग अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं. वैसे जो लोग मेरी कथा में आते हैं मैं उनसे कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है. पैसा मत कमाओ या त्याग करो...मैं कोई संत, सादु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, अपने परिवार के साथ रहती हूं. मैं यही कहती हूं मेहनत करो पैसा कमाओ और खुद को अच्छी जिंदगी दो...