Saras and Arif Friendship: वनविभाग की टीम से लापता होने के बाद अमेठी के मोहम्मद आरिफ का सारस किसी रेलवे स्टेशन पर बुरी तरह से घायल अवस्था में मिला है. घायल सारस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कह रहे हैं आरिफ अपने सारस को बचा लो. बता दें कि सारस और आरिफ की दोस्ती के चर्चे और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहे हैं. आरिफ को यह सारस जंगल में घायल हालत में मिला था. आरिफ ने इसका इलाज कराया और अपने पास ही रखने लगा. मगर बीते दिनों वन विभाग की टीम सारस को अपने साथ ले गई थी, जहां से यह लापता हो गया था.