Lucknow Video/अतीक अहमद: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दंबगई का वीडियो सामने आया है. जहां जगरानी अस्पताल के सामने एक चाय की दुकान पर दबंग द्वारा दबंगई दिखाई गई. दबंग ने दुकानदार द्वारा वसूली न पहुचाने के कारण दुकान को अंगर घुसकर पीटा. इसके साथ ही आगे वसूली न पहुंचाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. पूरा मामला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित जगरानी हॉस्पिटल का है. देखें वीडियो.