Viral Video: योगी सरकार में अपराधी कर अपराध से तौबा कर रहे हैं. लागातार कई अपराधी थाने पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन से आ रहा हैं जहां एक 25 हजार का इनामी बदमाश खुद ही थाने पहुंच कर सरेंडर किया. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा गया आरोपी पवन बंजारा पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से हो फरार गया था. एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलो में अभियुक्त पवन बंजारा वांछित था. देखिए वीडियो.