सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी हंसी पर कंट्रोल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है. आज जो वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वह कुछ इसी तरह का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बच्चे स्कूटी चलाने की कोशिश कर रहे हैं. आमतौर पर यही होता है कि लोग मैदानी इलाके में गाड़ी सीखते हैं या चलाते हैं, लेकिन इन बच्चों को इस बात से कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आया. दोनों छोटी सी गली में कूड़े के ढेर के पास स्कूटी चलाने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो देखकर तो यही लग रहा हे कि दोनों बच्चे स्कूटी को कोई खिलौना समझ रहे हैं. हालांकि, इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है और स्कूटी चलाने वाला बच्चा गाड़ी से नीचे गिर जाता है. यह वीडियो देखने में तो काफी फनी लगता है, लेकिन इससे सबक भी सीखने को मिलता है. इस तरह से छोटे बच्चों को गाड़ी की चाबी नहीं दोना चाहिए और इस तरह से अकेले गाड़ी के साथ तो उन्हें बिल्कुल भी नही छोड़ना चाहिए. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. देखें यह वायरल वीडियो