Letter With Blood To PM Modi: भाजपा नेता और सवाई माधोपुर से विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया. प्रताप पाकड़ ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान कांग्रेस सरकार के खिलाफ 5 साल तक विपक्ष की भूमिका निभाई है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण, वीरांगनाओं को न्याय दिलाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, पुजारी को न्याय दिलाना, श्यामपुर में विजय गुर्जर को न्याय दिलाना, दलित समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन किया.