Kanpur Sabarmati Train Accident News: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक एक 26 साल पुराना लोहे की पटरी का टुकड़ा रखा गया था. अब सवाल यह उठ रहा है कि यह टुकड़ा रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा और किसने इसे वहां पहुंचाया. क्योंकि जो पटरी का टुकड़ा ट्रैक पर रखा गया वह करीब 100 किलो का है ऐसे में किसी कोई एक शख्स बगैर किसी क्रेन या वाहन की मदद से उसे वहां नहीं रख सकता. इसके साथ ही एसएजी की टीम ने 37 रेलवे कर्मियों के बयान भी दर्ज किये हैं.