Venus Transit In Virgo: सांसारिक सुखों और वैभव में वृद्धि करने वाले महान ग्रह शुक्र 24 सितंबर को रात्रि 9:03 पर सिंह राशि की यात्रा समाप्त कर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं. कन्या राशि पर यह 18 अक्टूबर की रात्रि 9:38 तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद अपनी स्वम की राशि तुला में प्रवेश कर जाएंगे. इनके राशि परिवर्तन का सीधा प्रभाव दूसरी राशियों पर भी पड़ेगा आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कि सभी राशियों पर शुक्र के गोचर का क्या प्रभाव.