Varanasi Crime News: शराब कारोबारी ने खुद को 3 गोली कैसे मारी, वाराणसी में राजेंद्र गुप्ता के घर सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी उलझी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2502981

Varanasi Crime News: शराब कारोबारी ने खुद को 3 गोली कैसे मारी, वाराणसी में राजेंद्र गुप्ता के घर सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी उलझी

Varanasi News: वाराणसी में गुप्ता परिवार के पांच सदस्यों की हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है.  क्या परिवार के मुखिया राजेंद्र गुप्ता ने खुद को गोलियां मारीं, या मामला कुछ और है? पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन कई सबूतों और नए खुलासों के बाद अब इसे एक सुनियोजित हत्याकांड का शक है.

 

Varanasi Crime News

Varanasi News: वाराणसी के भदैनी इलाके में मंगलवार दोपहर शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता (42), उनके दो बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब राजेंद्र गुप्ता (45) के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की तो वह रोहनिया के मीरापुर रामपुर गांव में मिली. पुलिस जब वहां पहुंची, तो निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में मच्छरदानी से ढके बिस्तर पर राजेंद्र की नग्न अवस्था में लाश पाई गई, जिनके शरीर पर भी गोलियों के निशान थे. गुप्ता का बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था, जबकि उनका छोटा बेटा और बेटी डीपीएस में पढ़ते थे. 

राजेंद्र गुप्ता के भतीजे जुगनू और विक्की पुलिस की रडार पर
राजेंद्र के भतीजे जुगनू और विक्की पर शक गहराया है, जिन्हें हत्या वाली रात के आसपास घर के पास देखा गया था. जुगनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि विक्की की लोकेशन अहमदाबाद में मिली है और उसका फोन स्विच ऑफ है. पुलिस ने इन दोनों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है और हत्या के बाद के हर संभावित सुराग को खंगाल रही है.

पारिवारिक विवादों का अतीत और संपत्ति को लेकर 
राजेंद्र का पहले भी हत्या का इतिहास रहा है. 27 साल पहले उसने अपने छोटे भाई और भाभी की संपत्ति विवाद में हत्या की थी. इस खून-खराबे के कारण उसके भतीजों के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण थे. पुलिस को शक है कि शायद इसी पुराने दुश्मनी का बदला लेने के लिए भतीजों ने पेशेवर शूटर्स के माध्यम से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया हो.

शादीशुदा जीवन में विवाद
राजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी नीतू के बीच कई वर्षो से संबंधों में कड़वाहट थी. नीतू की सहेलियों के अनुसार, दोनों के बीच कई बार झगड़े होते थे. नीतू अपने 25वीं सालगिरह की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब उसकी इस हसरत को इसी हत्याकांड ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया.

पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमों का गठन किया
पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की हैं. फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच ने मौके से कई सबूत इकट्ठे किए हैं. जिनमें फिंगरप्रिंट्स, खून के धब्बे, और गोलियों के खोखे शामिल हैं. अब इसे एक सुनियोजित हत्याकांड का शक है.

इसे भी पढ़े: Chhath Puja 2024: जौनपुर में डाला छठ पूजा की अनोखी परंपरा, पूर्वांचल में दिख रही छठ की छटा

 

इसे भी पढ़े: Chanduali News: चन्दौली में छठ पूजा पर निकली सूर्य देव की सवारी, लोगों में दिखा उत्साह

 

Trending news