PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी काशी को देंगे 19 हजार करोड़ की सौगात, आज दूसरी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2015751

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी काशी को देंगे 19 हजार करोड़ की सौगात, आज दूसरी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम अपने दौरे के दूसरे दिन वाराणसी को 19 हजार करोड़ की 37 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. यूपी के लोगों को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. 

PM Modi in Varanasi

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. इससे वाराणसी (Varanasi) से दिल्ली आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर इसे आधिकारिक तौर पर रवाना करेंगे. रविवार को  पीएम मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Bharat Sankalp Yatra) को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय (17 और 18 दिसंबर) यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए हैं.

पीएम मोदी के काशी दौरे का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडिट दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. 

सोमवार को ही प्रधानमंत्री वाराणसी के चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण करेंगे.  इस दौरान पीएम मोदी यहां आयोजित 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ (Swarveda Knowledge Maha Yagna के आयोजन में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है . प्रधानमंत्री मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं.  प्रधानमंत्री के आगमन उनके कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था.

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
प्रधानमंत्री द्वारा जिन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर 4 लेन एवं 2 रेल उपरगामी सेतु, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड एवं पुलिस लाइन में 150 बेड की क्षमता की बैरक, अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण, न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन के मध्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर,बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण, इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन, जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन, बैतालपुर, देवरिया पेट्रोलियम डीपो में सुविधाओं का विस्तारीकरण शामिल है.

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
प्रधानमंत्री वाराणसी से जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क, मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम टर्मिनल, वाराणसी भदोही एनएच 731बी (पैकेज 2) का चौड़ीकरण, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाएं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड वाला क्रिटिकल केयर अस्पताल, 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित माध्यमिक आवासीय विद्यालय, वाराणसी में 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास, वाराणसी शहर में अलईपुर एवं नक्खीघाट के पास रेल लाइन पर सब वे शामिल हैं.

टाइमिंग और रूट 
वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होने के बाद आम लोगों के लिए ट्रेन का नियमित संचालन 20 दिसंबर 2023 को शुरू हो जाएगा.  ट्रेन सुबह 6:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और आखिर में नई दिल्ली पहुंचेगी. दोपहर 2:05 बजे वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे चलेगी.  यह शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपनी यात्रा खत्म करेगी.  ट्रेन निर्धारित समय के अनुसार नई दिल्ली पहुंचने से पहले प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ से होकर गुजरेगी.

UP gold-silver-price-today: नहीं बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें आज किस कैरेट के गोल्ड का क्या है रेट?

Panchang 18 Decmeber 2023: पंचांग से जानें सोमवार का शुभ-अशुभ समय, जानें राहुकाल और कब होगा सूर्यास्त
 

Trending news