Varanasi Latest News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शहर का सौहार्द बिगाड़ने की खबर सामने आई है. वक्फ बोर्ड के दावे के बाद काशी के नामी कॉलेज के छात्रों ने मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Varanasi Dispute News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शहर का सौहार्द बिगाड़ने की खबर सामने आई है. जहां शहर के उदय प्रताप कॉलेज परिसर में स्थित मजार के पास छात्रों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया. इसके मद्देनजर पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में बल तैनात किया. पुलिस के अपर आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा छात्रों से बात करने के लिए पहुंचे. लेकिन छात्रों ने उनकी बातों की एक न सुनी. भारी संख्या में जुटे छात्रों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया.
लगाए जय श्रीराम के नारे
पुलिस के लिए छात्रों को काबू में करना मुश्किल हो गया. विरोध करते हुए छात्र लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जबकि पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे. जब पुलिस ने छात्रों को रोका तो उन्होंने बैरिकेड हटाने की मांग की. इस दौरान पुलिस अधिकारी उन्हें शांत करने की कोशिश करते रहे.
उदय प्रताप कॉलेज का मामला
आपको बता दें कि उदय प्रताप कॉलेज के छात्र सुबह से ही इकट्ठा होने लगे थे. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना बनाई और जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे छात्रों की संख्या सैकड़ों में बदल गई और सभी एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया. जब पुलिस जीप में उन्हें ले जाने लगी. तो अन्य छात्रों ने विरोध करते हुए जीप को रोकने की कोशिश की. कई छात्र जीप के सामने लेट गए. जबकि बाकी छात्रों ने 'जय भारत माता की' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. पुलिस को छात्रों को रोकने में काफी मेहनत करनी पड़ी.
क्या था पूरा मामला
इस घटना का कारण वक्फ बोर्ड द्वारा उदय प्रताप कॉलेज को अपनी संपत्ति घोषित करने का नोटिस जारी करना था. जिससे कॉलेज के स्टाफ और छात्रों में नाराजगी फैल गई थी. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को छात्र मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे.
1909 में हुई थी स्थापना
आपको बता दें कि उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना 1909 में महाराजा राजर्षि सिंह जूदेव द्वारा की गई थी. इस कॉलेज परिसर में कई शैक्षिक संस्थान संचालित होते हैं. जिनमें उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, मैनेजमेंट कॉलेज और उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज शामिल हैं. इन संस्थानों में कुल 15,000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
और पढ़ें - होटल मालिक के पास आए फोन ने उड़ा दिए होश, 50 लाख की रंगदारी के साथ कही ये बात
और पढ़ें - वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर 300 वाहन जलकर खाक, आग लगने के बाद घंटों निकली लपटें
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!