हर की पैड़ी जैसा आनंद और मल्टी लेवल पार्किंग... विंध्याचल में बन रही मां की पैड़ी, 48 करोड़ होंगे खर्च
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2594846

हर की पैड़ी जैसा आनंद और मल्टी लेवल पार्किंग... विंध्याचल में बन रही मां की पैड़ी, 48 करोड़ होंगे खर्च

Mirzapur News: हरिद्वार की हर की पैड़ी की तर्ज पर अब विंध्याचल में मां की पैड़ी बन रही है. जिस पर 48 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किये जाएंगे. इसमें गंगा घाटों का विकास भी शामिल है.  

 

हर की पैड़ी जैसा आनंद और मल्टी लेवल पार्किंग... विंध्याचल में बन रही मां की पैड़ी, 48 करोड़ होंगे खर्च

Mirzapur News: हरिद्वार की तरह अब विंध्याचल में भी गंगा तट पर मां की पैड़ी का निर्माण किया जाएगा. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहल की है. इसके साथ ही गंगा घाटों की दशा बदलने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई नई परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है.  

निर्माण के लिए 48.76 करोड़ रुपये आवंटित
मां की पैड़ी के निर्माण और अन्य पर्यटन विकास कार्यों की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस), उत्तर प्रदेश जल निगम को सौंपी गई है. इस परियोजना पर कुल 48.76 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पहली किस्त के रूप में 14 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. परियोजना के तहत सबसे पहले भूमि का सीमांकन किया जाएगा और मानचित्रों को स्थानीय विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराया जाएगा.  

मल्टीलेवल पार्किंग और टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर 
विंध्याचल में छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग और टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर भी प्रस्तावित है. इस परियोजना पर करीब 45.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दो मंजिला इस पार्किंग में एक समय पर 258 गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी. इसके लिए शासन की स्वीकृति का इंतजार है.  

सेफ हाउस का निर्माण शुरू
विंध्यधाम में वीवीआईपी और अन्य लोगों के ठहरने की सुविधा के लिए दो मंजिला सेफ हाउस का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. भूमि विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट रुका हुआ था, लेकिन अब इसे गति मिल गई है.  

चुनार में घाट निर्माण को मंजूरी
चुनार के बालूघाट पर भी घाट निर्माण के लिए 1.94 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. नगर विकास विभाग की वंदन योजना के तहत घाट, पाथवे, सीसी रोड और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा.  

पर्यटन को नई दिशा
मिर्जापुर के सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि हरिद्वार की हर की पैड़ी की तर्ज पर विंध्याचल में मां की पैड़ी बनाई जाएगी. इससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : महाराजा एक लाख तो दरबारी 10 हजार में तैयार, महाकुंभ में ये आठ तरह के टेंट, जानें आपके लिए कौन सा परफेक्ट

Trending news