Police Accident: बलिया में एक बस हादसे में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के 29 जवान घायल हो गए. सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में घायल जवान छठ और दीपावली के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जा रहे थे.
Trending Photos
Bihar Police Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के 29 जवान घायल हो गए. दीपावली और छठ पर्व के दौरान सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे इन जवानों की बस बैरिया इलाके में चांद दियर पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घटना का विवरण
बलिया पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात बिहार पुलिस के जवानों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस बैरिया इलाके में चांद दियर पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में घायल हुए सभी 29 जवानों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिनमें से 10 को जिला अस्पताल में और बाकी का इलाज सोनबरसा सीएचसी में चल रहा है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
बलिया के एसपी विक्रांत वीर ने घटना के बाद घायल जवानों से मुलाकात कर उनकी सेहत की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की. एसपी के अनुसार, बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी के जवान दीपावली और छठ के पर्व पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए डेहरी ऑन सोन, रोहतास से सीवान जा रहे थे.
इलाज की व्यवस्था
इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तेजी से कदम उठाते हुए घायल जवानों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया. 10 जवानों का इलाज जिला अस्पताल में जबकि शेष जवानों का इलाज सोनबरसा सीएचसी में चल रहा है.
इसे भी पढे़: Saharanpur News: सहारनपुर में किसान ने खेत में की खुदाई, धनतेरस से पहले निकला बड़ा खजाना
इसे भी पढे़: Varanasi News: गंगा आरती के नाम पर कमाई-उगाही!, काशी के पुजारी-पुरोहितों ने खोला मोर्चा