Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, उतारे 6 सीटों पर प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट?
Advertisement

Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, उतारे 6 सीटों पर प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट?

Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव 2022 को लेकर अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले कल (बुधवार) चौथी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था...जानें किसे मिला टिकट...

Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, उतारे 6 सीटों पर प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट?

Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव 2022 को लेकर अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.  इससे पहले कल (बुधवार) चौथी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

 

नहले पर दहला: टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', किशोर उपाध्याय हुए बाहर

यहां देखें पूरी लिस्ट
धर्मपुर से योगेंद्र चौहान, लक्सर से डॉ यूसुफ, यमकेश्वर से अविरल बिष्ट, लैंसडाउन से नरेंद्र गिरी,रानीखेत से नंदन सिंह बिष्ट, बाजपुर से सुनीता टम्टा बाजवा के नामों का ऐलान किया गया है.

fallback

कल जारी की थी चौथी लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आप ने बुधवार को 10 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी. इसमें बद्रीनाथ विधानसभा से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह विष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोर नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेंड़ा और गंगोलीहाट (एससी) से बबिता चंद को उम्मीदवार बनाया गया. इससे पहले 14 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड के लिए तीसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए.

14 फरवरी को होगी वोटिंग
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस समय उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीती थीं और 47 प्रतिशत वोट पाए थे. जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती और 33.8 प्रतिशत वोट पाए थे. निर्दलीय 2 विधायक बने थे और इन्हें 10 प्रतिशत वोट मिले थे. 

UP Chunav 2022: प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे-सीएम योगी

UP Chunav 2022: अजय कुमार लल्लू ने बोला आरपीएन सिंह पर हमला कहा-जिसको जाना जाए, मेरे खून के एक-एक कतरे में कांग्रेस पार्टी का एहसान

WATCH LIVE TV

Trending news