उत्तराखंड पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में 20 संदिग्ध दरोगा पर गिरी गाज, जानें क्या रही वजह
Advertisement

उत्तराखंड पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में 20 संदिग्ध दरोगा पर गिरी गाज, जानें क्या रही वजह

Police daroga Bharti pariksha : उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 20 संदिग्ध दरोगा को निलंबित कर दिया है. पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में 20 संदिग्ध दरोगा पर कार्रवाई की गई है. 

Uttarakhand Police Daroga Bharti Pariksha

Uttarakhand Police daroga Bharti pariksha : उत्तराखंड पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में 20 संदिग्ध दरोगा सस्पेंड कर दिए गए हैं. वर्ष 2015 पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में यह कार्रवाई की गई है. मामले में 20 संदिग्ध दारोगा पर ये एक्शन लिया गया है. आदेश के अनुसार,  20 से अधिक पुलिस दारोगा जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे. उत्तराखंड विजलेंस इस मामले की जांच कर रही है. पंत नगर यूनिवर्सिटी ने ये दारोगा भर्ती परीक्षा करवाई थी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने वी मुरुगेशन ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी.

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग पेपर लीक ksm में गठित एसआईटी की ये बड़ी कार्रवाई है.एसआईटी ने हरिद्वार में एक आरोपी सोनू कुमार उर्फ खड़कू को गिरफ्तार किया है.उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर बस अड्डे से वो पकड़ा गया.31 नकलची अभ्यर्थियों की कुंडली की SIT को जानकारी मिली थी.छुटमलपुर के रिजॉर्ट के CCTV कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बरामद किया गया है. पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी का मौसेरा भाई है. अभ्यार्थियों की निगरानी के लिए आरोपी सोनू को ₹10 हजार दिए गए थे.

पुलिस मुख्यालय ने निलंबित 20 दरोगाओं के नाम और पोस्टिंग स्थल भी जारी किए हैं.जिन 20 दरोगा को निलंबित किया गया है, उनके नाम दीपक कौशिक ,अर्जुन सिंह, बीना पपोला, हरीश माहर, संतोषी, जगत सिंह ,लोकेश हैं. ये उधम सिंह नगर में तैनात थे.नीरज चौहान भावना बिष्ट आरती पोखरियाल प्रेमा कोरगा नैनीताल में नियुक्त थे.ओमवीर प्रवेश रावत, निखिल बिष्ट,राज नारायण व्यास जैनेंद्र राणा देहरादून में तैनात थे.पुष्पेंद्र पौड़ी औ गगन मैठानी चमोली वहीं तेज कुमार चंपावत और मोहित सिंह रौथान एसडीआरएफ में ड्यूटी कर रहा था.

उत्तराखंड में अभी पटवाली लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक का मामला भी सामने आया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 8 जनवरी को ये परीक्षा कराईथी. इसमें प्रश्नपत्र के 380 से ज्यादा सवाल लीक कराए गए थे. इस परीक्षा में सवा लाख के करीब परीक्षार्थी बैठे थे. इससे पहले वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड जैसे आठ अलग विभागों में सैकड़ों पदों की भर्ती पिछले साल रद्द कर दी गई थी. इस नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया था. एसटीएफ ने UKSSSC  भर्ती घोटाले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की थी. इसमें से कई गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश से भी की गई थीं. 

 

WATCH: तमंचे की नोक पर मेडिकल स्टोर से 40 हजार रुपये की लूट, देखें CCTV Video

Trending news