LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: गोरखनाथ मंदिर में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम योगी, लोगों को करेंगे संबोधित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1409576

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: गोरखनाथ मंदिर में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम योगी, लोगों को करेंगे संबोधित

WHATSAPP DOWN On Diwali : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.  देश भर में व्हाट्सऐप डाउन (Whatsapp Down) हो गया है. 

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: गोरखनाथ मंदिर में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम योगी, लोगों को करेंगे संबोधित
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 25 october 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.  व्हाट्सऐप Whatsapp down करीब 1 घंटे से डाउन पड़ा है. 

 

25 October 2022
19:07 PM

प्रयागराज चिकित्साधिकारी डॉ रवींद्र कुमार की मौत
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रयागराज चिकित्साधिकारी डॉक्टर रवींद्र की मौत हो गई. स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा था डॉ रवींद्र का उपचार. हार्ट फेल होने के चलते मौत की बात आ रही सामने. मूलतः जौनपुर के रहने वाले थे मृतक डॉक्टर रवींद्र कुमार. प्रयागराज मेला प्राधिकरण में थी डॉक्टर रवींद्र कुमार की तैनाती.

18:39 PM

बरेली: 3 बच्चों की डूबने से मौत
तालाब में मछली पकड़ने गए 3 बच्चों की पानी मे डूब कर हुई मौत. मंगलवार सुबह घर से मछली पकड़ने निकले थे बच्चे. पीड़ित परिवारों में मचा कोहराम. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एसआरएमएस को भेजा. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मिलक अलीनगर गांव की घटना.

 

17:47 PM
17:14 PM

लखनऊ में ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण

17:12 PM
17:01 PM
17:01 PM

गोंडा में भी 4 बजकर 24 मिनट पर सूर्यग्रहण दिखा. जो 5 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा. 

16:50 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर तारामंडल (Gorakhpur Planetarium ) स्थित नक्षत्र शाला में सूर्यग्रहण देखने के लिए पहुंचे. 

16:49 PM
16:47 PM
16:42 PM

दिल्ली, नोएडा में भी दिखा सूर्यग्रहण. 

16:41 PM

अयोध्या, वृंदावन और हरिद्वार में भी सूर्यग्रहण दिखा. 

16:35 PM
16:32 PM

सूर्य ग्रहण कहां-कहां और कितने बजे से लग रहा है-

.नई दिल्ली- शाम 04:28 बजे से शाम 05:42 तक
.भोपाल- शाम 04:42 बजे से शाम 05:47  तक
.मुंबई- शाम 04:49 बजे से शाम 06:09 तक
.अहमदाबाद- शाम 04:38 बजे से शाम 06:06 तक
.जयपुर- शाम 04:31 बजे से शाम 05:50 तक
.लखनऊ- शाम 04:36 बजे से शाम 05:29 तक
.पुणे- शाम 04:51 बजे से शाम 06:06  तक
.पटना- शाम 04:42 बजे से शाम 05:14 तक
.चंडीगढ़- शाम 04:23 बजे से शाम 05:41  तक
.मथुरा- शाम 04:31 बजे से शाम 05:41  तक
16:22 PM

काशी विश्वनाथ मंदिर भी बंद

सूर्यग्रहण के चलते बंद किया गया श्री काशी विश्वनाथ (Kashi Vishvanath Mandir) मंदिर और माता अन्नपूर्णा का दरबार.

16:16 PM

#SuryaGrahan : सीएम योगी भी देखेंगे सूर्यग्रहण

गोरखपुर तारामंडल (Gorakhpur Planetarium ) स्थित नक्षत्र शाला में सूर्यग्रहण देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साम 4:20 बजे पहुंचेंगे. लखनऊ में सूर्यग्रहण 4:36 से 05:10 तक देखा जा सकेगा।

 

16:06 PM

#SuryaGrahan : भारत के किन शहरों में कब दिखेगा सूर्यग्रहण

Kanpur : 4,36 -5.31 PM
Lucknow : 4.36 -5.29PM
Rishikesh : 4.26-5.26PM
Mathura : 4. 31 -5.41PM
Dehradun :  
Varanasi : 4.41 - 5.22PM
Delhi : 4.29-5.42 PM
Agra : 4.33 -5.50 PM
Patna : 4.42 -5.14 PM
Chennai : 5.14 -5.44 PM

15:58 PM

#SuryaGrahan #SolarEclipse #India

 

 

 

 

15:52 PM

#SuryaGrahan : लखनऊ-आगरा, बनारस में कब दिखेगा सूर्यग्रहण

#SolarEclipse : भारत में सूर्यग्रहण 4.22 बजे शुरू होगा और 6.09 बजे तक रहेगा. ये सदी का अंतिम सूर्यग्रहण है. लखनऊ में शाम 4.36 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा. प्रयागराज में 4.40 बजे से 5.27 सूर्य ग्रहण का प्रकोप रहेगा. वाराणसी 4.42 बजे  से 5.22 बजे और आगरा में 4.33 बज से 5.40 ये खगोलीय घटना का असर रहेगा. चेन्नई में 5.14 बजे सूर्यग्रहण दिखना शुरू होगा. 

15:52 PM

#SuryaGrahan : लखनऊ-आगरा, बनारस में कब दिखेगा सूर्यग्रहण

#SolarEclipse : भारत में सूर्यग्रहण 4.22 बजे शुरू होगा और 6.09 बजे तक रहेगा. ये सदी का अंतिम सूर्यग्रहण है. लखनऊ में शाम 4.36 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा. प्रयागराज में 4.40 बजे से 5.27 सूर्य ग्रहण का प्रकोप रहेगा. वाराणसी 4.42 बजे  से 5.22 बजे और आगरा में 4.33 बज से 5.40 ये खगोलीय घटना का असर रहेगा. चेन्नई में 5.14 बजे सूर्यग्रहण दिखना शुरू होगा. 

15:52 PM

#SuryaGrahan : लखनऊ-आगरा, बनारस में कब दिखेगा सूर्यग्रहण

#SolarEclipse : भारत में सूर्यग्रहण 4.22 बजे शुरू होगा और 6.09 बजे तक रहेगा. ये सदी का अंतिम सूर्यग्रहण है. लखनऊ में शाम 4.36 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा. प्रयागराज में 4.40 बजे से 5.27 सूर्य ग्रहण का प्रकोप रहेगा. वाराणसी 4.42 बजे  से 5.22 बजे और आगरा में 4.33 बज से 5.40 ये खगोलीय घटना का असर रहेगा. चेन्नई में 5.14 बजे सूर्यग्रहण दिखना शुरू होगा. 

15:52 PM

#SuryaGrahan : लखनऊ-आगरा, बनारस में कब दिखेगा सूर्यग्रहण

#SolarEclipse : भारत में सूर्यग्रहण 4.22 बजे शुरू होगा और 6.09 बजे तक रहेगा. ये सदी का अंतिम सूर्यग्रहण है. लखनऊ में शाम 4.36 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा. प्रयागराज में 4.40 बजे से 5.27 सूर्य ग्रहण का प्रकोप रहेगा. वाराणसी 4.42 बजे  से 5.22 बजे और आगरा में 4.33 बज से 5.40 ये खगोलीय घटना का असर रहेगा. चेन्नई में 5.14 बजे सूर्यग्रहण दिखना शुरू होगा. 

15:48 PM
15:48 PM
15:47 PM
15:22 PM
15:22 PM

फतेहपुर: हादसे में दो की मौत, परिजनों में मचा हड़कंप
घर से बाइक पर सवार होकर निकले ससुर दामाद का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, कल्यानपुर थाना के आदमपुर गांव की नहर पुलिया के पास नगर में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों ही शवों को पानी से बाहर निकाला तो एक की पहचान मवैया गांव के रहने वाले विनय सविता के तौर पर हुई, तो दूसरे की कानपुर निवासी श्यामू के तौर पर हुई. दोनों देर शाम शराब पीने के बाद बाइक से घर की तरफ लौट रहे थे. तभी आदमपुर गांव की नगर पुलिया से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों ही उछलकर नहर में गिर गए. नशा अधिक होने की वजह से पूरी रात वहीं पानी में रहने की वजह से दोनों की मौत हो गई. सुबह स्थानीयों की सूचना से पुलिस को घटना की जानकारी हो पाई. 

 

15:03 PM
14:57 PM
14:10 PM

Surya Grahan 2022 : दुनिया के कई देशों में सूर्य ग्रहण दिखना शुरू

दुनिया के कई देशों में सूर्यग्रहण दिखना शुरू हो गया है. नार्वे, इटली समेत कई देशों में सोलर इकलिप्स की ये खगोलीय घटना सबसे पहले दिखी है. भारत में सूर्यग्रहण शाम 4.22 बजे प्रारंभ होगा. 

13:36 PM

#WhatsappDown : व्हाट्सएप के भारत में 48 करोड़ यूजर्स, सर्वर डाउन से परेशान

व्हाट्सएप के देश भर में 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) की तरह व्हाट्सऐप (Whatsapp) भी मेटा (Meta)  के स्वामित्व में हैं. 

13:36 PM
13:35 PM

#WhatsappDown in India - पाकिस्तान में भी व्हाट्सएप डाउन

पाकिस्तान, ब्रिटेन समेत कई देशों में व्हाट्सएप सर्वर डाउन करने की खबरें आ रही हैं. 

13:33 PM

#WhatsappDown in India :  व्हाट्सऐप सेवा करीब एक घंटे से ठप

व्हाट्सऐप सेवा का भारत में सर्वर डाउन हुए करीब एक घंटा हो चुका है. फेसबुक के स्वामित्व वाली मेटा ने कहा है कि वो सर्विस ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, दिवाली के मैसेज नहीं भेज पा रहे लोग परेशान हैं. 

13:31 PM
13:31 PM
11:19 AM

राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी देगा ट्रस्ट

अयोध्या:राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से आज प्रेस कान्फ्रेंस होगी. इसमें मंदिर निर्माण कार्य के अब तक प्रगति की जानकारी दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, गर्भगृह का निर्माण संभवत: दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. ट्रस्ट चेयरमैन चंपत राय इसको लेकर संवाददाता सम्मेलन करेंगे.

10:47 AM

बागेश्वर में एक पुल में पेंट करते समय नदी में गिरने से दो पेंटरों की मौत हो गई 
बागेश्वर: आरे बाईपास में सरयू नदी पर बने मोटर पुल में पेंटिंग का काम चल रहा था. अचानक पाइप खिसकने से पेंट कर रहे दो पेंटर अमरोहा,यूपी निवासी सरयू नदी में गिर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां गंभीर रूप से घायल एक पेंटर ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर पहुंचने से पहले दूसरे घायल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों परिवारों में दीपावली के त्योहार की खुशी गम में तब्दील हो गई. 

10:45 AM

सूर्य ग्रहण के सूतक में बलिया में मंदिरों के कपाट बन्द
बलिया: भारत में लगने वाले आशिंक सूर्य ग्रहण के कारण बलिया में सभी मंदिरों का कपाट बंद हो गया है. धार्मिक आधार पर सूतक काल को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान पूजा पाठ एवम शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं. ऐसे में बलिया के प्रसिद्ध बालेश्वर मन्दिर सहित सभी मंदिरों के पट ग्रहण के 12 घण्टे पहले बंद कर दिए गए. वहीं, पंडितों का कहना है कि ग्रहण काल में ईश्वर का स्मरण करते हुए मन्त्रों का जप करना चाहिए. साथ ही ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान और दान भी करना चाहिए.

10:29 AM

अलीगढ़: दीवाली की रात पटाखा चलाने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, महिलाओं समेत 7 घायल
अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दीपावली की रात आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान करीब 12 से 15 लोग आपस में जमकर एक दूसरे पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद माहौल को शांत कराया. इसके बाद घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया हया है. 

10:27 AM

कन्नौज: संदिग्ध कारणों में लगी आग ने 15 दुकानों को किया राख
कन्नौज: संदिग्ध कारणों में लगी आग ने 15 दुकानों को किया राख. देर रात सब्जी मंडी में लगी आग से लाखों का नुकसान. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू. सदर कोतवाली क्षेत्र के अजय पाल मोहल्ले में स्थित सब्जी मंडी का मामला. पटाखे से मंडी में आग लगने की आशंका

10:06 AM

UP AQI: दिवाली के बाद गाजियाबाद और नोएडा में 300 के पार पहुंचा AQI
Air Pollution: पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दिवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी से वाराणसी, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत यूपी के कई शहरों की ओबोहवा बिगाड़ कर रख दी है.इसका सबसे ज्यादा असर नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिला. नोएडा की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)  300 के पार पहुंच गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पर पहुंचने पर हवा की गुणवत्ता सबसे खराब श्रेणी में पहुंच जाती है. 

09:34 AM
अलीगढ़-दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष
दोनों पक्षों के महिला व पुरुष समेत कई लोग हुए घायल, मारपीट व खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. पुरानी रंजिश के चलते बताया गया है विवाद.सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची.देहली गेट थाना इलाके के नगला मेहताब की घटना.
09:32 AM

सीतापुर में दिवाली पर रावण बना कलियुगी बेटा, नशे में धुत होकर मां को उतारा मौत के घाट
राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. कलयुगी बेटे ने मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी.  इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

 

09:17 AM

लखनऊ -यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज 
नए और विस्तारित निकायों में वार्ड आरक्षण का फार्मूला तय. पहले महिला सीट आरक्षित होगी. 4 नवंबर तक जिलों में आरक्षण तय कर डीएम को सूचना देनी होगी. 50% से अधिक आबादी बढ़ने पर नए सिरे से होगा आरक्षण.

09:11 AM

देश संविधान से चलता है
मुरादाबाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दारूम उलूम की मदरसा मान्यता को लेकर यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन के बयान पर तीखा हमला बोला. उनका कहना है देश संविधान से चलता है. निश्चित रूप से जो भी इनलीगल है जिन्हें मान्यता नहीं है सरकार उस पर रिपोर्ट आने के बाद निश्चित रूप से कार्यवाही जरूर करेगी.

 

08:54 AM

चक्रवात सितरंग को लेकर अलर्ट
चक्रवात सितरंग बहुत तेजी से बंगाल की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटे में सितरंग और अधिक ताकत के साथ भीषण चक्रवात का रूप लेगा. उसके बाद यह आगे उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात वर्तमान में सागर द्वीप से 380 किमी दूर है. वहीं सितरंग बांग्लादेश से 580 किमी दूर है। यह 25 अक्टूबर की सुबह बरीसाल के पास सैंडविप के पश्चिम में बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

 

08:49 AM

निर्माण कार्य की जानकारी देंगे चंपत राय
अयोध्या-चंपत राय श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य की जानकारी देंगे 

 

08:36 AM

लखनऊ  रिवर फ्रंट पर देख सकेंगे सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण की वजह से इस बार टूटेगी वर्षों पुरानी परंपरा
शहर में 25 अक्टूबर को आंशिक सूर्यग्रहण दोपहर 4:36 बजे से शुरू होगा और सायंकाल 6:26 बजे समाप्त होगा. यहां पर सूर्यास्त का समय सायंकाल 5:29 बजे है. अतः लखनऊ में आंशिक सूर्यग्रहण सायंकाल 5:29 तक ही दिखायी देगा. सायंकाल 5.26 बजे सूर्यग्रहण अपने अधिकतम पर होगा. इस समय सूर्य का लगभग 36.93 प्रतिशत भाग चन्द्रमा की छाया में ढका हुआ नजर आएगा।..
लखनऊ में सूर्यग्रहण की अवधि अधिकतम 53 मिनट की होगी.अपराह्न 4:36 बजे सूर्य, चन्द्रमा की मुख्य छाया के सम्पर्क में आना प्रारम्भ होगा. इसी प्रकार सूर्य चन्द्रमा की मुख्य छाया से सायंकाल 6:26 बजे पूरी तरह से बाहर आ जायेगा.

 

08:36 AM

लखनऊ  रिवर फ्रंट पर देख सकेंगे सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण की वजह से इस बार टूटेगी वर्षों पुरानी परंपरा
शहर में 25 अक्टूबर को आंशिक सूर्यग्रहण दोपहर 4:36 बजे से शुरू होगा और सायंकाल 6:26 बजे समाप्त होगा. यहां पर सूर्यास्त का समय सायंकाल 5:29 बजे है. अतः लखनऊ में आंशिक सूर्यग्रहण सायंकाल 5:29 तक ही दिखायी देगा. सायंकाल 5.26 बजे सूर्यग्रहण अपने अधिकतम पर होगा. इस समय सूर्य का लगभग 36.93 प्रतिशत भाग चन्द्रमा की छाया में ढका हुआ नजर आएगा।..
लखनऊ में सूर्यग्रहण की अवधि अधिकतम 53 मिनट की होगी.अपराह्न 4:36 बजे सूर्य, चन्द्रमा की मुख्य छाया के सम्पर्क में आना प्रारम्भ होगा. इसी प्रकार सूर्य चन्द्रमा की मुख्य छाया से सायंकाल 6:26 बजे पूरी तरह से बाहर आ जायेगा.

 

08:31 AM

गर्भवती महिलाएं बरतें विशेष सावधानी
धार्मिक मान्यताओं अनुसार ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर ही पड़ता है. इसलिए ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को नुकीली या धारदार वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वह इस दौरान अच्छी किताबों को पढ़ सकती हैं साथ ही भगवान का भजन कर सकती हैं. ग्रहण के दौरान सुई में धागा डालने की मनाही की गई है. 

08:31 AM

लेटे हनुमान मंदिर का कपाट बंद रहेगा
प्रयागराज-संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर का कपाट रहेगा बंद, सूर्यग्रहण के चलते कल लेटे हनुमान मंदिर का कपाट बंद रहेगा, आम श्रद्धालु कल शाम सात बजे तक हनुमान जी का नहीं कर सकेंगे दर्शन, शाम 7 बजे के बाद आम श्रद्धालु कर सकेंगे हनुमान जी का दर्शन पूजन, विधिवत भव्य श्रृंगार और आरती के बाद खुलेगा लेटे हनुमान मंदिर का कपाट.

 

08:24 AM

सूर्य ग्रहण-25 अक्टूबर का सूर्य ग्रहण यूरोप, नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, वेस्ट एशिया में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू होगा,जो शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम लगभग 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा.

 

08:23 AM

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट रहेंगे बंद
उत्तरकाशी-सूर्य ग्रहण पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बन्द रहेंगे. प्रातः 4:22 बजे से सूर्य ग्रहण का सूतक काल हो जाएगा प्रारंभ. शाम 6:23 बजे सूर्य ग्रहण का सूतक काल समाप्त होने पर स्नान और शुद्धीकरण के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. श्रद्धालु मां गंगा और यमुना के दर्शन और पूजा अर्चना कर पाएंगे.

 

Trending news