उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 4 PCS अधिकारियों का तबादला, शालिनी नेगी बनीं देहरादून एसडीएम
Advertisement

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 4 PCS अधिकारियों का तबादला, शालिनी नेगी बनीं देहरादून एसडीएम

Uttarakhand News: परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून लाया गया है  वहीं हिमांशु कफलटिया को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 4 PCS अधिकारियों का  तबादला, शालिनी नेगी बनीं देहरादून एसडीएम

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand)  में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है.  शासन ने शुक्रवार देर रात 4 पीसीएस अफसरों के तबादले (Transfer of 4 PCS officers) कर दिए हैं.  देहरादून (Dehradun) से एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा का टिहरी तबादला हो गया है उनके स्थान पर अब रामजी शरण शर्मा टिहरी से देहरादून आ हो गए हैं. इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किए हैं. परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून लाया गया है  वहीं हिमांशु कफलटिया को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.

ये रहे नाम

PCS कृष्ण कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी देहरादून से हटाया गया अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया

PCS शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया

PCS रामजी शरण शर्मा कोपर जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया

PCS हिमांशु कफल्टिया को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून बनाया गया

fallback

25 फरवरी को भी हुए तबादले

उत्तराखंड में शासन ने शनिवार (25 फरवरी) को 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस रचिता जुयाल (Rachita Juyal) को एसएसपी अल्मोड़ा (SSP Almora) की जिम्मेदारी दी है तो वहीं आईपीएस अमित श्रीवास्तव द्वितीय (Amit Shrivastava) को एडीसी गवर्नर (ADC Governer) का पद दिया गया है.

प्रदीप कुमार राय (Pradeep Kumar Rai) को सेनानायक 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार (Haridwar) में तैनात किया गया है. इससे पहले इसी साल जनवरी माह में बड़े ट्रांसफर किए गए थे और 18 पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी. 

WATCH: ब्रज की होली में रंगीं हेमा मालिनी, जनता में बांटे फल और मिठाई

 

Trending news