WPL 2023 Playoff Teams: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन (WPL 2023) अंतिम चरण में पहुंच चुका है. प्लेऑफ के लिए तीनों टीमों के नाम तय हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है.
Trending Photos
WPL 2023 Playoff Teams: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन (WPL 2023) अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 21 मार्च को लीग के डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. जहां पहले मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी. वहीं दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि पांच में से केवल 3 टीम ही प्लेऑफ में जगह बनाएंगी जबकि दो टीमों का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. देखिए प्लेऑफ के क्या समीकरण बन रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह पक्की
बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम कौन बनेगी, इसको लेकर टीमों के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था. लेकिन अंत में बाजी यूपी वॉरियर्स के हाथ लगी है.
यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह
20 मार्च को यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीम के बीच मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने न केवल जीत दर्ज की है बल्कि प्लेऑफ मे भी अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात जायंट्स के दिए 179 रनों के लक्ष्य का टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बता दें कि लीग में जो भी टीम टेबल टॉप करेगी वह सीधे फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.
21 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के भिड़ेगी टीम
बता दें कि यूपी वॉरियर्स का कल यानी 21 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.