WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2023) के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. ऑक्शन में कई भारतीय महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों की बोली लगाई है. देखें इस लिस्ट में कौन-कौन सी प्लेयर शामिल हैं.
Trending Photos
WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2023) के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहे ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस वाले स्लॉट में 24 और 40 लाख के स्लॉट में 30 खिलाड़ी शामिल हैं. जिन पर पांच टीमें लखनऊ, बैंगलोर, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई बोली लगाएंगी. ऑक्शन में कई भारतीय महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों की बोली लगाई है. देखें इस लिस्ट में कौन-कौन सी प्लेयर शामिल हैं.
स्मृति मंधाना को बैंगलोर ने खरीदा (smriti mandhana)
टीम इंडिया की उपकप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना पर बड़ी बोली लगी है. उनको बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा है. बाएं हाथ की विस्फोटक बैटर ने 112 टी-20 मैच में 27.33 की औसत से 2651 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 122 का है. उनकी बैटिंग की वजह से उन पर बैंगलोर ने बड़ी बोली लगाई है.
India's dashing opener Smriti Mandhana attracts a bid of INR 3.4 Crore from Royal Challengers Bangalore
RCB fans, how's the josh? #WPLAuction | #CricketTwitter | #WomensIPL pic.twitter.com/2FGpELoPaF
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 13, 2023
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)
टी-20 में ऑलराउंडर की अहम भूमिका होती है, इसलिए फ्रेंचाइजी इन पर दांव लगाती हैं. टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है. दीप्ति शर्मा ने बॉलिंग के साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसका उनका इनाम मिला है. 88 टी-20 मैच में उन्होंने 914 रन बनाए हैं. जबकि 97 विकेट भी हासिल किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 6.13 रही. उन्होंने अपना पहला टी-20 मैच साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक करोड़ 80 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. इंडिया टीम की कैप्टन की गिनती अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर होती है. उन्होंने 147 टी20 मैच अब तक खेले हैं, जिनमें 2956 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.02 और औसत 28.15 का है.
रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur Singh)
आरसीबी ने इंडियन टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 1.5 करोड़ में खरीदा है. हिमाचल की इस दायें हाथ की युवा तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंन अब तक खेले गए 28 मैच में 24 विकेट हासिल किए हैं. उनकी इकॉनमी पर नजर डाले तो यह 6.45 की है. रेणुका ने अपना टी-20 में पदार्पण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में किया था.
रिचा घोष
रिचा घोष को 1.90 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.
पूजा वस्त्राकर
पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ में खरीदा.
India's dashing all-rounder Pooja Vastrakar attracts a bid of INR 1.9 Crore from Mumbai Indians.
Mumbai Indians fans, how's the josh? #WPLAuction | #CricketTwitter | #WomensIPL pic.twitter.com/r4qhnKnjr8
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 13, 2023
जेमिमा रोड्रिगेज
जेमिमा रोड्रिगेज को 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.