Virat Kohli 10th Marksheet Viral: मैथ्स में 51, साइंस में 55, विराट कोहली के 10वीं में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1632895

Virat Kohli 10th Marksheet Viral: मैथ्स में 51, साइंस में 55, विराट कोहली के 10वीं में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल

Virat Kohli Class 10th Marksheet: विराट कोहली (Virat Kholi) ने अपने दमदार खेल से क्रिकेट जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की है. जो जमकर वायरल हो रही है. 

Virat Kohli 10th Marksheet Viral: मैथ्स में 51, साइंस में 55, विराट कोहली के 10वीं में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल

Virat Kohli Class 10th Marksheet: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kholi) ने अपने दमदार खेल से क्रिकेट जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया है. 34 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के बैट का ऐसा जादू चलाया है कि मैदान में उनके कदम रखते ही 'विराट-विराट' का शोर सुनाई देता है. वह एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. लेकिन क्या आप उनकी पढ़ाई का रिकॉर्ड जानते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की है. जो जमकर वायरल हो रही है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट की मार्कशीट (Virat Kohli 10th Marksheet Viral)
कोहली ने अपने कू अकाउंट पर 30 मार्च 2023 को दसवीं की मार्कशीट को शेयर करते हुए लिखा, ''यह बेहद मज़ेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वो आपके चरित्र व किरदार में सबसे अधिक जोड़ती हैं #LetThereBeSport.'' विराट की इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आपकी अंक तालिका बहुत से हताश और निराश विद्यार्थियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी.'' एक ने लिखा, मार्क्स कम होते तो ज्यादा याद नहीं आतीं ऐसी चीजें.

विराट कोहली को दसवीं में मिले थे इतने नंबर (Virat Kohli 10th Marks)
कोहली ने दसवीं की जो मार्कशीट शेयर की है, उसमें उनके अंग्रेजी में 83 अंक, हिंदी में 75 अंक,  गणित में 51 अंक और विज्ञान में 55 अंक, सोशल साइंस में 81 अंक और वैकल्पिक विषय में 74 अंक मिले हैं. 

15 साल से खेल रहे हैं इंटरनेशनल (Virat Kohli Cricket Career)
विराट कोहली बीते 15 साल से टीम इंडिया की हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2008 में अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब तक कोहली ने 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 वनडे खेल चुके हैं.  जिसमें उन्होंने कुल 76 शतक जड़ चुके हैं. वह वनडे में 13 हजार रन बनाने के करीब हैं. 

Trending news