Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ दुनिया से सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है जिसमें करोड़ो लोग पहुंचते हैं. ऐसे में अगर आप परिवार के साथ कुंभ मेले में जा रहे हैं तो कुछ विशेष बातें याद रखें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
Trending Photos
Maha Kumbh 2025: हर 12 साल बाद लगने वाला महाकुंभ विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. इसे बड़ा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत और पर्यटक आते हैं. अनुमान है कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 75 देशों से करीब 45 करोड़ पर्यटक पहुंचेंगे. ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि आयोजन बहुत बड़ा है नियम और सावधानी से नहीं चले तो मुश्किल हो सकती है.
महाकुंभ में किन बातों के रखें ध्यान
- महाकुंभ मेले में अपने साथ जरूरी सामान लेकर ही जाएं.
- हल्का खाना, जरूरी कागजात (आधार कार्ड, पहचान पत्र) आदि.
- और हां पानी की बोतल जरूर अपने साथ रखें, थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें यह आपको हाईड्रेट रखेगा.
- कुंभ मेले में ठहरने का प्लान है तो कोशिश करें कि ठहरने की जगह मेला क्षेत्र से ज्यादा दूर न हो.
- साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखें. खाना खाने से पहले और बाद में या फिर किसी जानवर आदि को छूने के बाद हाथ अवश्य धोएं.
- तामसिक भोजन न करें. कुंभ क्षेत्र में मांस-मदिरा आदि का सेवन पूरी तरह से निषेध है.
- किसी तरह के प्रलोभन में न फंसे, ठगों और अजनबी लोगों से सावधान रहें, सोच समझकर दान करें.
- अनाधिकृत जगहों पर खाना खाते समय सावधान रहें.
- स्नान के लिए तय की गई सीमा से आगे न जाएं, डूबने का खतरा रहता है.
- त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए साबुन या शैंपू आदि का इस्तेमाल करना निषेध है.
- संगम में कपड़े न धोएं, पूजा सामग्री न डालें, प्लास्टिक की पॉलीथिन आदि नदी में ना डालें.
- खुले में शौच या पेशाब ना करें, इसे संक्रमण का खतरा रहता है.
बच्चों को लेकर विशेष सावधान
कुंभ मेले में अक्सर बच्चों के खोने का डर रहता है इसलिए बच्चों के गले में आईकार्ड बनाकर लटका दें. इस कार्ड में बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम और अपने एक-दो मोबाइल नंबर जरूर लिखें.
स्वास्थ्य के लिहाज से आपातकाल के लिए
अगर आप बच्चों या बुजुर्गों के साथ कुंभ मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ चिकित्सा बॉक्स (First Aid Box) और जरूरी दवाइयां अवश्य साथ रखें. जैसे पेट दर्द, दस्त, या हल्का बुखार आदि की टेबलेट आदि.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में कौन लगाएगा पहली डुबकी, किस अखाड़े के सबसे बड़ा महंत को मिलेगा ये सम्मान