Rain Alert in UP : यूपी में जारी रहेगा बदली और फुहार का सिलसिला, लखनऊ-आगरा समेत इन जिलों बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1613354

Rain Alert in UP : यूपी में जारी रहेगा बदली और फुहार का सिलसिला, लखनऊ-आगरा समेत इन जिलों बारिश का अलर्ट

Rain Alert in UP : लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 16 मार्च से लेकर अगले 4 दिनों तक लगातार लखनऊ समेत दूसरे जिलों में आंधी-तूफान के साथ ही हल्की और तेज बारिश होने के आसार हैं.

Rain Alert in UP : यूपी में जारी रहेगा बदली और फुहार का सिलसिला, लखनऊ-आगरा समेत इन जिलों बारिश का अलर्ट

Rain Alert in UP : ईरान के ऊपर उठे पश्चिमी विक्षोभ और पूर्व-पश्चिमी हवाओं के मिलन से यूपी के मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. वहीं, शाम होते-होते कई शहरों में हल्‍की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने कल यानी शुक्रवार को लेकर हल्‍की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

4 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 16 मार्च से लेकर अगले 4 दिनों तक लगातार लखनऊ समेत दूसरे जिलों में आंधी-तूफान के साथ ही हल्की और तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 16 मार्च से लेकर के 20 मार्च तक यूपी के दूसरे जिलों में भी बारिश हो सकती है. 

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, जिन इलाकों में बारिश और तेज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया, उनमें चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, जालौन, हमीरपुर और झांसी शामिल है. 

5 दिनों ऐसे ही बना रहेगा मौसम 
बता दें कि पिछले दिनों ईरान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी की ओर रुख किया था. इसका असर दो दिन देखने को मिला. वहीं, इस समय पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिलन भी हो रहा है. ऐसे में लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में मौसम बदला-बदला नजर आएगा. अगले 5 दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा. 

WATCH: भूतड़ी अमावस्या पर ये 5 उपाय जीवन में लाएंगे सुख-शांति, खुल जाएगा किस्मत का पिटारा

Trending news