Ateeq Murder case: UP STF ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या से जुड़ी जांच को लगभग पूरा कर लिया है. अगले महीने हत्याकांड से जुड़ी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई मोहम्मद अशरप के हत्यारों के खिलाफ जून के अंतिम सप्ताह में चार्जशीट दाखिल होगी. प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने अतीक अहमद और उसके भाई की गोली माररकर हत्या कर दी थी.
हत्याकांड में इस्तेमाल असलहों की फोरेंसिक जांच को आधार बनाया जा रहा है. एसआईटी शूटर सनी सिंह को ही हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार मानकर चल रही है.सनी सिंह पर ही माफिया ब्रदर्स की हत्या के लिए लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को तैयार करने का आरोप है. 15 अप्रैल को माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हुई थी. पुलिस की पूछताछ में शूटर सनी सिंह ने हत्याकांड के जरिए खुद को बड़ा अपराधी बनने की बात कही थी.फिलहाल प्रतापगढ़ के जिला कारागार में तीनों शूटर बंद हैं.
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News:सफाई कर्मचारी वेटलिफ्टिंग के नेशनल ओपन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अब यूरोप में दिखाएगा भारत का दम
तुर्किये की पिस्टल से हुई हत्या
बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि वारदात में तुर्किये की पिस्टल जिगाना और गिरसान का इस्तेमाल किया गया. बैलेस्टिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि तीनों ही पिस्टल से गोली चली थी. पुलिस ने हत्यारों के पास से तुर्किये कि गिरसान और जिगाना और एक देसी पिस्टल बरामद की थी. तुर्किये की दोनों पिस्टल की कीमत दस लाख रुपये बताई जा रही है. एसआईटी विवेचना में इन सभी साक्ष्यों को शामिल करेगी. सनी सिंह 13 जून को कानपुर की स्थानीय अदालत में पेशी पर आ सकता है. कुरारा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विवेचक की ओर से पेश किए गए तामीली के बाद अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय सुदेश कुमार ने उसे 13 जून को तलब करने की तिथि नियत की है.
WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा चमत्कार ! कार के पहिये के नीचे आने के बाद भी बच्ची उठकर घर की तरफ दौड़ी