Roadways Recruitment 2022: यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां जानिए भर्ती से जुड़ी डिटेल
Trending Photos
UP Roadways Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है. जहां सबसे अधिक पदों पर कंडक्टर की भर्ती की जाएगी. इसके लिए परिवहन मंत्री की तरफ से प्रस्ताव भेज दिया गया है. कुछ भर्ती आयोग के जरिए की जाएगी.जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा हो चुकी है.
अगर पदों की बात करें तो लगभग 17 हजार पद कंडक्टर और 4610 पद लिपिक के होंगे. इसके साथ परिवहन विभाग में लंबे समय के बाद सिपाहियों की भर्ती होगी जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2020 अधिसूचना जारी की है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा जल्द ही UPSRTC भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.
इस यूपी रोडवेज भर्ती 2022 के तहत उम्मीदवारों का चयन नियमित आधार पर किया जायेगा.जिनमें सबसे अधिक 17000 पद कंडक्टर, 4610 पद लिपिक संवर्ग, 68 पद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं 22 पद प्रधान प्रबंधक के शामिल हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपी परिवहन निगम भर्ती 2022 के लिए यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इस उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भर्ती 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है.
यूपी परिवहन निगम नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता
कंडक्टर / ड्राइवर के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए विभागीय भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में छूट यूपीएसआरटीसी के नियमानुसार दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया : इस यूपी परिवहन निगम भर्ती 2022 (UPSRTC Bharti 2022 ) में कंडक्टर और ड्राइवर पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अम्ध्यम से करना होगा.सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये, एससी / एसटी / पूर्व सैनिकों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क होगा.
UPSRTC भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी रोडवेज भर्ती 2022 के लिए यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com के माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Bigg Boss 16: बचपन में सड़कों पर गाने गाए, स्कूल तक छूटा, ऐसी है बिग बॉस के सबसे छोटे कद के सितारे अब्दु रोजिक के संघर्ष की कहानी