इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है. इसी हिसाब से सारी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.
40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं में माना जा रहा है कि 25 लाख गाड़ियों प्रयागराज संगम नगरी पहुंचेंगी. वहीं, प्रयागराज में प्रशासन की ओर से 5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ऐसे में अगर आपभी आ रहे हैं और आपको वाहन की पार्किंग की चिंता सता रही है तो घबराइये मत इस बार महाकुंभ में फास्टैग तकनीक की मदद से गाड़ियों की एंट्री और एग्जिट प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को बिना किसी लंबी लाइन के पार्किंग में प्रवेश मिल जाएगा. साथ ही वापससी में एग्जिट भी आसानी से मिल सकेगी.
साथ ही आप अपनी पार्किंग की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं. पार्क प्लस ऐप (Park Plus App) से प्री बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद आपको महाकुंभ में पहुंचने के बाद भटकना नहीं पड़ेगा. निर्धारित स्थान आपकी गाड़ी के लिए मिल जाएगा.
प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख पार्किंग स्थल इस तरह है. नवप्रयागम (पूर्व और पश्चिम), कृषि संस्थान, टेंट सिटी और सरस्वती हाईटेक सिटी ईस्ट 1 शामिल हैं. खास बात यह है कि इन पार्किंग स्थलों को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाया गया है.
इन पार्किंग स्थलों पर डिजिटल भुगतान की भी व्यवस्था होगी. ऐसे में अगर कैश नहीं होगा तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जिला प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर पार्किंग स्थलों की व्यवस्था होगा. निगरानी के लिए टीम की भी तैनाती रहेगी. साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा अगर कोई इलेक्ट्रिक वाहन से प्रयागराज महाकुंभ आता है तो चार्जिंग की भी व्यवस्था होगी. साथ ही इंडियन आयल पेट्रोल पंपों से साझेदारी की गई है.
ताकि महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को सस्ता पेट्रोल भी मिल सकेगा. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. खाने-पीने की भी व्यवस्था रहेगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.