Milkipur BJP contenders: मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी किसे मैदान में उतारेगी, इसकी घोषणा होना बाकी है लेकिन संभावित उम्मीदवारों के कई नाम सामने आए हैं. यहां से समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को उतारा है.
Trending Photos
Milkipur Byelection 2025: अयोध्या के मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होना है जबकि परिणाम की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी. ऐसे में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा में उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा में टिकट को लेकर होड़ मच गई है, वैसे तो टिकट के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों ने दावेदारी की है, लेकिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही पार्टी स्तर पर प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन शुरू हो गया है. पार्टी स्तर पर ऐसे प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है, जिसकी जीत पर संशय न हो.
मिल्कीपुर से टिकट की रेस में ये दावेदार
अब तक टिकट की दौड़ में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सबसे आगे हैं. गोरखनाथ 2017 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं हालांकि, 2022 में वह हार गए थे. इनके अलावा नौकरशाह और उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र रावत भी दावेदारों में शुमार हैं. सूत्रों का कहना है कि संगठन और सरकार के कई नेता मिल्कीपुर में गैरविवादित नए चेहरे को उतारने के पक्षधर हैं. इसलिए सुरेंद्र सिंह रावत को गंभीर दावेदार माना जा रहा है. भाजपा के कई स्थानीय पदाधिकारियों ने भी दावेदारी की है.
ये नाम भी शामिल
चंद्रभानु पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार रावत, सियाराम रावत, विजय बहादुर फौजी, काशीराम पासी, शांति पासी और बाराबंकी की जिला पंचायत सदस्य नेहा आनंद सिंह ने भी टिकट के लिए दावेदारी कर रखी है. दावेदारों में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी भी हैं. ये 1991 में सोहवल से विधायक रहे हैं और 2012 में भाजपा ने इन्हें मिल्कीपुर से चुनाव लड़ाया था, लेकिन हार गए थे. लगातार तीन बार से जिला संगठन में महामंत्री रहे राधेश्याम त्यागी भी दावेदारों में हैं. अन्य दावेदारों में भाजपा के प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत के नाम की भी चर्चा है.
कुंदरकी को दोहराने की चुनौती
हाल में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटें जीती हैं. इनमें मिल्कीपुर से सटे अंबेडकरनगर की कटेहरी और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर तीन दशक बाद जीत मिलना चमत्कार से कम नहीं है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट हार चुकी भाजपा के लिए मिल्कीपुर सीट जीतना अहम माना जा रहा है.
कब होगा मिल्कीपुर उपचुनाव?
यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी यानी आज जारी की जाएगी. आज से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 17 जनवरी तक चलेगी. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
कुंदरकी में मुसलमान वाला मिथक टूटा, मिल्कीपुर में दलित पर सपा का दंभ क्या तोड़ पाएगी बीजेपी