यूपी की बसों में भी ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा खाना, जानें IRCTC की तर्ज पर रोडवेज बसों में यात्रियों के लिए क्या इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1607071

यूपी की बसों में भी ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा खाना, जानें IRCTC की तर्ज पर रोडवेज बसों में यात्रियों के लिए क्या इंतजाम

यूपी की बसों में भी ऑनलाइन ऑर्डर पर अब खाना मिलेगा. यहां जानिए IRCTC की तर्ज पर रोडवेज बसों में यात्रियों के लिए क्या इंतजाम हैं.

यूपी की बसों में भी ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा खाना, जानें IRCTC की तर्ज पर रोडवेज बसों में यात्रियों के लिए क्या इंतजाम

meal on wheels: यूपी की अब बसों में भी 'मील ऑन व्हील' का आनंद आपको मिल सकेगा. यानी अब आप यूपी में बसों में भी रेलवे की तर्ज पर खाना औरना नाश्ता ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा. 

यात्रियों को खाना ऑर्डर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और टिकट का भी नंबर शो करना होगा. ऐसा करके यात्री अगले स्टॉपेज पर अपने मनचाहे मेन्यू वाला स्वादिष्ट भोजन लेकर खा सकेंगे.परिवहन निगम के अधिकारियों ने इसके लेकर प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेजा है.

अकसर ज्यादतर यात्री परिवहन निगम की बसों में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और इस वजह से खाने-पीने में समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है. हालांकि चालक कई बार नाश्ते और खाने के लिए बसों को ढाबे पर रोकता है लेकिन यात्रियों को मनपसंद खाना मिल ही नहीं पाता. साथ ही कई जगहों पर ढाबे वाले मनमाना पैसा भी वसूलते है. ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में महंगे और बिना पसंद के खाने को खाना पड़ता है. 

इस समस्या को देखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत यात्रियों को खाना या नाश्ता उपलब्ध कराने का कदम उठाने की तैयारी की है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. साथ ही उसे मुख्यालय पर भेज दिया गया है. इस सुविधा के तहत अगर कोई यात्री ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करता है तो उसे अगले स्टॉपेज पर खाने का पार्सल उपलब्ध करा दिया जाएगा.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा. साथ ही अपनी लोकेशन, नाम, मोबाइल नंबर और टिकट का ब्यौरा देना होगा. इसके बाद अगले स्टॉपेज पर बस के पहुंचने के पहले ही खाना या नाश्ता लेकर कर्मचारी मौजूद मिलेगा जो बस पहुंचने पर पार्सल यात्री को पहुंचाएगा.

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, वाराणसी परिक्षेत्र का कहना है कि मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद यात्रियों के लिए सुविधा मिलेगी. यह सुविधा कैश ऑन डिलीवरी की रहेगी.

Trending news