UP MLC Chunav 2022: बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, इन दो नेताओं पर लगाया दांव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1280886

UP MLC Chunav 2022: बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, इन दो नेताओं पर लगाया दांव

UP MLC BJP Candidate:  उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC Election) की दो सीटों पर चुनाव होने है. इसी क्रम में बीजेपी ने दो नामों का ऐलान कर दिया है. 

फाइल फोटो.

UP MLC BJP Candidate Name: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP Vidhan Parishad) की दो सीटों पर चुनाव हो रहा हैं. इन दोनों सीटों पर शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी ने दोनों एमएलसी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने धर्मेंद्र सिंह सैथवार ( Dharmendra Singh Saithwar) और निर्मला पासवान (Nirmala Paswan) को चुनावी मैदान पर उतारा है. धर्मेंद्र सिंह सैथवार (Dharmendra Singh Saithwar) गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं, निर्मला पासवान प्रयागराज से आती हैं. वह महिला मोर्चा की नेता हैं. बता दें कि एमएलसी चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 1 अगस्त है. 

fallback

दो सीटों पर होना है चुनाव 
गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं. जिनमें 73 सदस्य बीजेपी के हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सपा के नौ सदस्य हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (एस), निषाद पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा शिक्षक दल के दो, निर्दलीय समूह से दो और निर्दलीय सदस्य के रूप में दो सदस्य हैं. ऐसे में कुल मिलाकर 92 सीटे हुईं. बची हुई 8 सीटों में दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिन दो सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से एक सीट सपा एमएलसी अहमद हसन की मृत्यु और ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई हैं. बची छह सीटें मनोनीत सदस्यों वाली हैं. इन सीटों पर चुनाव नहीं होगा. इन सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करेगा. 

11 अगस्त को मतदान 
दोनों सीटों पर एक अगस्त तक नामांकन होगा. दो अगस्त तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, चार अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जबकि 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होंगे. 

30 July history: देखें 30 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं

Trending news