UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक विजय कुमार की ओर से सभी पुलिस अफसरों को सख्त निर्दश जारी किए गए हैं. UP DGP के निर्देश में कहा गया है कि रात में किसी भी पुलिस थाने में बच्चों को रखा तो कड़ी कार्रवाई होगी,
Trending Photos
उत्तर प्रदेश में पुलिस अब किसी भी बच्चे को रात में थाने नहीं रख सकती. यूपी के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा, बच्चे को रात में थाने में रखने पर कार्रवाई होगी.डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी इस बाबत निर्देश जारी किए हैं. सभी पुलिस अधीक्षक को भी डीजीपी ने इसके लिए सख्त हिदायत दी है. दिशानिर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि रात में किसी भी बच्चे को थाने में न रखा जाए. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.राज्य बाल संरक्षण आयोग ने DGP से आपत्ति जताई थी. आयोग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी.
मालूम हो कि आयोग को कई मामलों में शिकायतें मिली हैं कि आरोपी की धरपकड़ न होने पर पुलिस उनके परिजनों, छोटे बच्चों को अवैध तरीके से हिरासत में ले लेती है. उन्हें रात भर थाने में रखा जाता है. इस कारण उन्हें मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है. इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए राज्य बाल मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस को इस पर कदम उठाने को कहा था.
इससे पहले माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के मामले में भी ऐसी ही शिकायतें सामने आई थीं. इसमें अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन ने यूपी पुलिस पर नाबालिग बेटों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस का कहना था कि उन्हें सुरक्षित तौर पर बाल सुधार गृह में रखा गया है.