यूपी बीजेपी के 45 साल, एक बार भी महिला या दलित अध्यक्ष नहीं, 2025 में संगठन से सरकार में दिखेंगे बड़े बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2583643

यूपी बीजेपी के 45 साल, एक बार भी महिला या दलित अध्यक्ष नहीं, 2025 में संगठन से सरकार में दिखेंगे बड़े बदलाव

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिहाज से भी 2024 बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ. 2025 में  भी कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर नजरें रहेंगी. इसमें यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से लेकर मिल्कीपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव भी शामिल है.

यूपी बीजेपी के 45 साल, एक बार भी महिला या दलित अध्यक्ष नहीं, 2025 में संगठन से सरकार में दिखेंगे बड़े बदलाव

UP Politics: नए साल का आगाज आज से हो गया है. नौकरी बदलना हो या किसी छूटे काम को पूरा करना या किसी नई चीज की शुरुआत करना. हर किसी ने बीते साल से हासिल और सीखकर इस वर्ष के लिए योजनाएं तैयारी की होंगी. उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिहाज से भी 2024 बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ. 2025 में  भी कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर नजरें रहेंगी. इसमें यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से लेकर मिल्कीपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव भी शामिल है.

यूपी बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष
बीजेपी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है. जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब बारी प्रदेश के बीजेपी मुखिया पर हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई उम्मीदवारों के नाम रेस में शामिल हैं. इसमें जौनपुर के रहने वाले पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर से लेकर पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, विनोद सोनकर, अमरपाल मौर्या, बीएल वर्मा, बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, बसपा से भाजपा में आए हरीश द्विवेदी का नाम रेस में आगे चल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर जनवरी के आखिरी तक मुहर लग सकती है.

क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यूपी से होगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही नजरें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी हैं. मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है. वह अब मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला फरवरी तक हो सकता है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. नए अध्यक्ष को लेकर यूपी के भी कई चेहरों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. जिसमें केशव प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल और स्मृति ईरानी के नाम की भी चर्चा है.

क्या मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा?
बीजेपी संगठन में बदलाव के साथ नए साल में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी चर्चाएं हैं. योगी मंत्रिमंडल में अभी 56 मंत्री हैं. यानी चार पद अभी भी खाली हैं. 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कैबिनेट में विस्तार की अटकलों को बल मिलता है. वहीं सरकार के किसी चेहरे को संगठन में जगह मिलती है तो उसकी जगह यूपी मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत रहा है. ऐसे में कोई नया चेहरा कैबिनेट का हिस्सा बन सकता है.

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या (फैजाबाद लोकसभा सीट) में मिली हार का बदला बीजेपी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को जीतकर लेना चाहेगी. यहां से विधायक अवधेश प्रसाद सांसद बन चुके हैं. जिसके चलते यह सीट खाली हुई है. यूपी में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं. जिसमें बीजेपी ने 7 सीटों पर परचम लहराया जबकि 2 पर सपा ने जीत दर्ज की. बीजेपी मिल्कीपुर को जीतने के लिए जोर लगा रही है. 

अखिलेश के बिना सपा
अखिलेश यादव इस बार कन्नौज से लोकसभा सांसद बने हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अखिलेश के बिना विधानसभा से लेकर प्रदेश में मुद्दों को मजबूती से उठाने की है. सियासी गलियारों में सुगबुगाहट इस बात की भी है कि क्या 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव फिर यूपी की ओर रुख करेंगे.

यह भी पढ़ें यूपी बीजेपी को मिलेगा पहला दलित प्रदेश अध्यक्ष? रेस में जौनपुर के इस नेता का नाम सबसे आगे

यह भी पढ़ें - यूपी बीजेपी की नई टीम में दिखेंगे युवा चेहरे, महिलाओं को भी मिलेगी जिलों और मंडल की कमान

Trending news