UP ATS: सेना जैसे घातक हथियार होंगे यूपी एटीएस के पास, रडार-कई किमी मार करने वाली स्नाइपर राइफलों का जखीरा होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1749558

UP ATS: सेना जैसे घातक हथियार होंगे यूपी एटीएस के पास, रडार-कई किमी मार करने वाली स्नाइपर राइफलों का जखीरा होगा

UP ATS: यूपी पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड यानी एटीएस के पास अब आर्मी की तरह घातक हथियार होंगे. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस पर जानकारी दी है.

UP ATS Army Weapons

Uttar Pradesh Anti Terrorist Squad : अब तक छोटे मोटे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली यूपी एटीएस जल्द ही मुंबई हमले जैसे अप्रत्याशित हमलों से निपटने में सक्षम हथियारों और उपकरणों से लैस होगी. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी बल यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के जवानों के हाथों में अब सेना की तरह अत्याधुनिक हथियार होंगे.स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली यूपी पुलिस की ये कमांडो यूनिट के लिए बेहद जोखिम भरे अभियानों के दौरान नए उन्नत हथियारों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.

एटीएस जल्द ही रडार सिस्टम की खरीद करेगी, जो बंकर या किसी भी अज्ञात जगह छिपे दुश्मनों को खोज निकालेगी. ये रडार मोटी दीवारों के आसपास भी दुश्मन को ट्रैक कर लेगी. उसके पास लंबी दूरी तक सटीक निशाना साधने वाली स्नाइपर राइफलें होंगी, पंप एक्शन शॉटगन, रात में दिखने वाले नाइट विजन ड्रोन कैमरे, रात में काम करने वाले हथियार और थर्मल इमेजिंग स्नाइपर साइट होगी.

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, हम अत्याधुनिक हथियारों, उपकरणों और पार्ट्स की खरीद के लिए मार्केट सर्वे कर रहे हैं, ताकि ये हथियार स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम को मुहैया कराए जा सकें.

हमारा मकसद किसी भी अनदेखी आपदा के हालात से निपटने के लिए यूपी एटीएस को मजबूत करना है. हम एटीएस को इतना ताकतवर बनाएंगे कि वो किसी भी जोखिम भरे ऑपरेशन को अंजाम दे सके. इसमें सेना द्वारा इस्तेमाल और दीवार के आर-पार देख सकने वाले रडार शामिल हैं. यह एक कमरे में मौजूद 4-5 लोगों की गतिविधियों को ट्रैक कर सकती है. वो व्यक्ति खड़ा है या बैठा है. रात में देखे जा सकने वाले चश्मों के साथ बॉडी शील्ड यानी गोली या बारूद से कमांडो को बचाने वाले कवच भी खरीदे जाएंगे. 

WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार

Trending news