Lucknow News: शराब की दुकान वाले अब ग्राहकों से ओवररेटिंग नहीं कर पाएंगे. आबकारी आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी दुकानों पर डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा होनी चाहिए साथ ही किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी दिया होना चाहिये.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में आबकारी विभाग ने शराब बिक्री और ओवर रेटिंग की समस्याओं के समाधान के लिए डिजिटल पेमेंट पर जोर देने की कवायद तेज कर दी है. लखनऊ में आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने शहर की सभी शराब दुकानों पर यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह कदम डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और ओवररेटिंग जैसी समस्याओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है. आयुक्त ने यह भी बताया कि यदि किसी शराब की दुकान पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती, तो उपभोक्ता स्थानीय अधिकारियों के अलावा टोल-फ्री नंबर या व्हाट्सएप पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
पॉश मशीन से स्कैनिंग के बाद बिक्री
आबकारी आयुक्त ने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण शराब निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए, सभी शराब दुकानों पर पॉश मशीन से स्कैनिंग के बाद ही बिक्री करने के निर्देश दिए हैं. इस प्रक्रिया से हर खरीदारी रिकॉर्ड में आती है और ग्राहकों को सही कीमत पर शराब मिलती है.
शिकायत के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर
यदि बीयर की बोतल या कैन पर अंकित अधिकतम मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री की जा रही हो, तो उपभोक्ता इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 14405 पर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, व्हाट्सएप नंबर 9454466004 पर भी संदेश भेजकर जानकारी दी जा सकती है.
दुकानों पर एडवाइजरी लगाने के निर्देश
डॉ. आदर्श सिंह ने सभी दुकानों पर एडवाइजरी बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए हैं ताकि उपभोक्ताओं को यह जानकारी मिल सके कि खरीदारी के दौरान क्या-क्या ध्यान रखना है. यह पहल न केवल ग्राहकों को सही मूल्य पर उत्पाद उपलब्ध कराने में सहायक होगी, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक बनाएगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: बिना न्योता शादी-बारात में पहुंचेगी पुलिस, यूपी के इस शहर बैंड बाजा बारात के साथ Police का स्पेशल प्लान
ये भी देखें: एक बाइक पर 8 सवार देखक ट्रैफिक पुलिस का भी सर चकराया, हाथ जोड़कर सब इंस्पेक्टर बोला...