Prayagraj: पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उमेश पाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा- हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1587252

Prayagraj: पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उमेश पाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा- हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा

UP News: बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद योगी सरकार की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं.

Prayagraj: पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उमेश पाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा- हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के मर्डर के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है. बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद योगी सरकार की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं. उन्होंने मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति देवी से बातचीत की है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरी सरकार उनके साथ है. पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी बातचीत हुई है. पूरी घटना को लेकर उन्होंने साफ किया है कि आप परिजनों को आश्वस्त करिए कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात
पूर्व मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घिनौनी वारदात को अंजाम दी है, उनको उनके अंजाम तक हर हालत में पहुंचाया जाएगा. सरकार हर तरह से मृतक के परिवार के साथ है. वहीं, इस मामले को लेकर विपक्ष के आरोपों का बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के समय में माफियाओं को पाला पोसा गया. उस माफिया राज को योगी सरकार खत्म कर रही है. योगी सरकार में अगर कोई सांप फन उठाने की कोशिश करेगा तो उसके फन को कुचल दिया जाएगा.

चिराग बुझने वाला होता है, तो वह ज्यादा फड़फड़ाता है: सिद्धार्थ नाथ सिंह
आपको बता दें कि प्रयागराज शहर पश्चिमी से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, जो भी लोग इस दुस्साहसिक वारदात में शामिल है, उनको बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि हम आश्वस्त करने के लिए आज मृतक उमेश पाल के परिजनों से मिलने के लिए आए हैं. प्रयागराज में हुई इस दुस्साहसिक घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जब चिराग बुझने वाला होता है, तो वह ज्यादा फड़फड़ाता है. इंतजार करिए पुलिस टीम अपना काम कर रही है, दोषियों को किसी हालत में सरकार बख्शेगी नहीं.

Trending news