Barabanki Hindi News: बाराबंकी से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है. जो लोगों को झकझोर कर रख दिया है. जहां पर बहन के प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर भाई को जान देना पड़ गया. आइए जानते है पूरा मामला...
Trending Photos
Barabanki News/नितिन श्रीवास्तव: यूपी के बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बहन के प्रेम प्रसंग का विरोध करना एक भाई को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. बहन के प्रेमी ने उसे चाउमीन पार्टी के बहाने बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का पूरा विवरण
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर निवासी शिवम तिवारी (22) बीएससी के प्रथम सेमेस्टर का छात्र था. रविवार को वह परीक्षा देने सागर इंस्टीट्यूट गया था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. सोमवार को शिवम की मोटरसाइकिल शारदा सहायक नहर में पड़ी मिली. इसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से शिवम के शव को बुधवार को नहर से बरामद किया गया.
पुलिस का खुलासा
पुलिस ने डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर जांच शुरू की. इसमें पता चला कि शिवम की बहन का प्रेम प्रसंग आरोपी जय सिंह गौतम से चल रहा था. शिवम ने इसका विरोध करते हुए जय को उनके घर आने से रोक दिया था. इसी बात को लेकर जय सिंह ने शिवम से रंजिश पाल ली.
हत्या की साजिश
जय सिंह ने शिवम को चाउमीन पार्टी का बहाना बनाकर शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाया. उसने खुशी जताने के लिए शराब और चाउमीन का इंतजाम किया. जब शिवम नहर पुलिया पर पहुंचा, तो दोनों ने साथ में शराब पी. इसी दौरान जय ने मौका देखकर शिवम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव और मोटरसाइकिल को नहर में फेंक दिया.
हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
पुलिस ने जय सिंह गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
पुलिस की कार्रवाई
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना पूरी तरह से बहन के प्रेम प्रसंग का विरोध करने के कारण हुई. अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: Lucknow News: दुबग्गा में बेकाबू कंटेनर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक घायल
भारत को काबुल-बांग्लादेश बनने से बचाना है... वीर बाल दिवस पर सीएम योगी ने दिया बड़ा संदेश