Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद सपा विधायक के भाई पर बम से हमले की कोशिश. प्रयागराज पुलिस जांच में जुटी.
Trending Photos
Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब सपा विधायक पूजा पाल के भाई पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. हमले में पूजा पाल के भाई राहुल पाल बाल-बाल बच गए. यह हमला उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद हुई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं हमले के पीछे अतीक गैंग का तो हाथ नहीं है.
धूमनगंज पुलिस जांच में जुटी
सपा विधायक पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक, उनके भाई राहुल पाल धूमनगंज के नीवां इलाके में थे. तभी उन पर अज्ञात लोगों ने देसी बम से हमले की कोशिश की. हमले में उन्हें चोट नहीं आई है. वहीं, धूमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रयागराज लाया गया था अतीक
बता दें कि 28 फरवरी को माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाकर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल अपहरण केस में पेश हुए थे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए अतीक अहमद और उसके भाई को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
पहली बार सुनाई गई सजा
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर उमेश पाल की हत्या करने का भी आरोप है. अतीक अहमद पर सौ से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. यह पहली दफा है जब उसे सजा सुनाई गई है. अभी तक किसी मामले में उसे सजा नहीं सुनाई गई थी. अतीक को सड़क मार्ग से साबरमती जेल ले जाया गया है.
Watch: खत्म हुआ अतीक अहमद का आतंक, उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा